pub-7443694812611045 BIG..... दिग्गी गुट का विरोध प्रदर्शन खहे #रक्त रक्त में कांग्रेस जनो ने अपना शांति पूर्ण प्रदर्शन किया :-✒पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह के गिफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने बीजेपी का पुतला दहन किया। अंदर ग्राउंड होते हुए शांति पूर्ण प्रदर्शन किया । - Agnichakra

BIG..... दिग्गी गुट का विरोध प्रदर्शन खहे #रक्त रक्त में कांग्रेस जनो ने अपना शांति पूर्ण प्रदर्शन किया :-✒पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह के गिफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने बीजेपी का पुतला दहन किया। अंदर ग्राउंड होते हुए शांति पूर्ण प्रदर्शन किया ।


पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह के गिफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने बीजेपी का पुतला दहन किया।


अंदर ग्राउंड होते हुए शांति पूर्ण प्रदर्शन किया ।






शिवपुरी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को कर्नाटक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज उनके समर्थकों ने भाजपा का पुतला दहन किया।




पूर्व नपाउपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में दिग्गी समर्थक राजेश्वरी रोड़ शंकर कॉलोनी पर एकत्रित हुए और दिग्विजय सिंह समर्थन में नारेबाजी करते हुए कर्नाटक पुलिस द्वारा की गई करवाई की निंदा की।।



 पूर्व नपा उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी धनबल के दम मप्र में जनता से चुनी गई सरकार को अपदस्थ करना चाह रही है।।



 श्री चौहान ने कहा कि मप्र में कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ औऱ दिग्विजयसिंह के नेतृत्व में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के मंसूबो को सफल नही होने देगी।।




श्री चौहान के समर्थकों ने बीजेपी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।।


 इस अवसर पर महेंद्र परमार, दीपक सोनी, महेश दिवाकर, राजा चौहान, नितिन शर्मा, मेहबूब अली, कंचन शर्मा, वीरेंद्र कटारे, शरद श्रीवास्तव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.