pub-7443694812611045 प्रयास सफल #पूर्व विधायक महेंद्र यादव काफी योगदान जनता को समर्पित .....पचास लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन,पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कराया स्वीकृत। - Agnichakra

प्रयास सफल #पूर्व विधायक महेंद्र यादव काफी योगदान जनता को समर्पित .....पचास लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन,पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कराया स्वीकृत।




शिवपुरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधान क्षेत्र के ग्राम भडोता के मुकुंदपुरा आदिवासी बस्ती में 50 लाख रूपए की लागत का सामुदायिक भवन स्वीकृत कराया है।।



कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी के अनुसार सिंधिया ने शिवपुरी जिले को तीन आदिवासी सामुदायिक भवन स्वीकृत कराएं हैं, ।।

उनमें एक भडौता की आदिवासी का सामुदायिक भवन है।।


सामुदायिक भवन के स्थल चयन हेतु कल कांग्रेस पदाधिकारी और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और जियान आदिवासी के खेत के पास राजस्व भूमि का चयन किया गया।।

इसी तरह पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से कोलारस से भडोता से खरेह तक नए सिरे से साढ़े 5 मीटर रोड़ का चौड़ीकरण हेतु मंजूर कराई एवं साखनौर से खेराई चकरा तक नवीन प्रधानमंत्री रोड़ स्वीकृत कराई है।।


जिसके टेंडर लग चुके हैं। इस हेतु क्षेत्रवासियों ने सिंधिया का आभार व्यक्त किया है।।

स्थल निरीक्षण के लिए ग्राम मुकुंदपुरा में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरवीर रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह, कोलारस ब्लॉक कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, ओपी भार्गव, बलवीर निगोरिया, अमोल सिंह गुर्जन, शैतान सिंह यादव, रूद्राक्ष गौड़, अशोक चौबे, कमलेश गोस्वामी, हरपाल गोस्वामी आदि गए।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.