pub-7443694812611045 BIG......शातिर ठग बाज ने फिर एक को ठगा पुलिस मुख्य गिरोह से अभी दूर एटीएम ठग व मन्दिर बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से कोशो दूर - Agnichakra

BIG......शातिर ठग बाज ने फिर एक को ठगा पुलिस मुख्य गिरोह से अभी दूर एटीएम ठग व मन्दिर बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से कोशो दूर






शिवपुरी। अम्बेडकर कॉलोनी स्टेडियम के पास रहने वाले एक युवक रविंद्र पुत्र हरीचरण जाटव के एटीएम का क्लोन बनाकर उसके खाते से अज्ञात ठग ने 59 हजार रूपए निकाल लिए।।





जब यह जानकारी रविंद्र को लगी तो उसने बैंक से सम्पर्क किया।।

जहां उसे बताया गया कि मेला ग्राउंड के पास सिद्धेश्वर मंदिर के पास के एटीएम से उसके रूपए निकाले गए हैं।।



 उसने बैंक कर्मियों को बताया कि उसका एटीएम उसके अलावा किसी के पास नहीं गया तो वह रूपए निकले कैसे।।



 इस पर बैंक कर्मियों ने उसे पुलिस में जाने की सलाह दी।



इसके बाद पीडि़त ने फिजिकल थाने पहुंचा।।


 जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई।।



 पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ भादवि की धारा 420 सहित 66सी,।।



 66डी सूचना प्रोधोगिकी संशोधन अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.