pub-7443694812611045 BIG....दुःखद घटना अज्ञात युवक की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी अज्ञात मृतक युवक की नही हुई पहचान - Agnichakra

BIG....दुःखद घटना अज्ञात युवक की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी अज्ञात मृतक युवक की नही हुई पहचान




शिवपुरी। जिले के करैरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम दिहायला में बिगत रात्रि एक खेत में अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।।




 जिसकी जानकारी खेत मालिक गजेंद्र पुत्र नत्था सिंह रावत को लगी तो उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।।




सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त शव को फांसी के फंदे से उतारकर उसकी तलाशी ली।।


 लेकिन पुलिस को ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।।



 फिलहाल पुलिस ने उक्त शव का पीएम कराने के बाद मर्ग की कायमी कर ली और उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.