BIG .... असामाजिक तत्व के हिस्से के दो युवको ने कृत्य घटना को दिया अंजाम। गाली देने से मना किया तो शराब के नशे में धुत्त दो युवक ने जम कर की मारपीट लोहे के गर्म सरिये से दाग़ दिए और बंधक भी 3 दिन तक बना कर रखा पीड़ित नरेंद्र को 24 तारीख की दर्द नाक घटना आज थाना रन्नौद में आरोपी के खिलाफ शिकायत करने आया फरियादी
रन्नौद/ शिवपुरी :-रन्नाौद थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुरा में एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर शराब के नशे में धुत्त होकर जा रहे।।
दो आरोपितों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।।
पीड़ित का कहना है कि उसने जब आरोपितों को गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर न सिर्फ उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी,।।
जबकि उसको तीन दिन तक गांव में ही बंधक बनाकर रखा।।
ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे वह रिहा होकर शुक्रवार को रन्नाौद थाने पहुंचा जहां उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
नरेंद्र श्रीवास्तव निवासी विजयपुरा 24 मई को गांव में ही अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी बाइक पर सवार होकर शराब के नशे में धुत्त होकर आए देवेंद्र लोधी और हल्के जाटव उसके साथ गाली-गलौंज करने लगे।।
फरियादी का कहना है कि जब उसने दोनों को गाली देने से मना किया तो आरोपित इस कदर गुस्से में आ गए कि उसके साथ मारपीट कर उसे बंधक बनाकर गांव में एक घर में बंद कर दिया।।
पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसको इस दौरान आरोपितों द्वारा लोहे के गर्म सरियों से दागा गया और उसकी बुरी तरह मारपीट की गई।।
शुक्रवार सुबह गांव वालों और एक आरटीआई कार्यकर्ता की मदद से पीड़ित खुद को आरोपितों के चंगुल से छुड़ाकर थाने पहुंचा और थाने में समूचा घटनाक्रम सुनाया।।
पुरे कृत्य घटना क्रम मामले में रन्नौद पुलिस ने आई पी सी की धारा 394 के तहत मामला पन्जीबद्ध कर लिया है ।
आरोपी पुलिस की पहुच से बहुत दूर है ।।
कोई टिप्पणी नहीं