pub-7443694812611045 BIG.....महामारी के बीच एक और समस्या खास तौर से #सब्जी किसान को दिक्कत रन्नौद में भी आ पहुंचा टिड्डी दल 1 घण्टे से अधिक लोगो को किया परेशान । एक दर्जन से अधिक किसान की सब्जी की नष्ट। ग्रामीणों ने थाली टीन टप्पर बजा कर काफी समय तक विरोध किया।  - Agnichakra

BIG.....महामारी के बीच एक और समस्या खास तौर से #सब्जी किसान को दिक्कत रन्नौद में भी आ पहुंचा टिड्डी दल 1 घण्टे से अधिक लोगो को किया परेशान । एक दर्जन से अधिक किसान की सब्जी की नष्ट। ग्रामीणों ने थाली टीन टप्पर बजा कर काफी समय तक विरोध किया। 




रन्नौद :- शिवपुरी / जिले में टिड्डी दल की आमद लगातार बनी हुई है।।



रविवार को सुबह होते ही टिड्डी दल ने आमद दर्ज कराई।।



 कोलारस अकाझिरी के रास्ते से क्षेत्र में उड़ती हुई लाखों टिड्डिया रन्नौद इलाके में प्रवेश कर गई।।



 देखते ही देखते आसमान में टिड्डी दल नजर आने लगा।

लोगो ने जब तक नजर अपनी फेंकी तो टिड्डी दल के झुण्ड ने खेतो में लगी फसल हरे पेड़ पर बैठते ही सब्जी पेड़ नष्ट कर दिए।

 रास्ते चलते लोग आसमान की ओर निहारने लगे। बड़ी संख्या में टिड्डी आसमान में मंडरा रहीं थीं।।



इसी बीच बेगेरी नदी के ऊपर से उडते हुए टिड्डी दल अन्य इलाकों में जा पहुंचा,।।



 जबकि ग्राम रन्नौद की बारियो में टिड्डी दल ने सब्जी की फसल को नुक्सान पहुंचाया।।


यहां किसानों ने ढोल और थाली बजाकर टिड्डी दल को भगाने की कोशिश की।।




ग्रामीणों का कहना है कि टिड्डी दल इलाके में ही मौजूद हैं और शाम तक अन्य गांवों में भी नुकसान पहुंचा सकता है।।


 बता दें कि दो हप्ते पहले पोहरी  खनियाधाना, पिछोर, और भौंती, मसूरी ,तिजालपुर, इलाके में अपनी आमद दर्ज कराकर फसलों को नुकसान पहुंचा चुका हैं तो इससे पहले बदरवास, कोलारस, पोहरी, बैराड़ सहित अन्य इलाकों में भी टिड्डी दल ने अपनी आमद दर्ज कराकर फसलों को नुकसान पहुंचाया।

 बॉक्स :- ड्रोन एक पर मुश्किल अनेक जगह 


कृषि महकमा टिड्डियों पर हमला करने में पूरी तरह चुस्त दिखाई दे रहा है।
उसे सरकार की ओर से भेजे गए एक मात्र ड्रोन के सहारे टिड्डियों से लड़ाई लड़नी पड़ रही है। आफत यह है कि टिड्डी दल किसी भी इलाके में किसी भी दिन दस्तक दे देता है।।



उसका समय भी तय नहीं रहता। इस कारण कृषि अधिकारी ड्रोन से टिड्डियों को निशाना भी नहीं बना पा रहे।
हलके में ले रहा विभाग टिड्डी दल को






जिम्मेदार की गंभीरता दिखाई नहीं दे रही हैं। इसका ताजा उदाहरण यह है कि रन्नौद  नगर के अनेक पेड़ पर दिन दहाड़े ही टिड्डियां घंटों तक बैठी रहीं, लेकिन उन्हें मारने के प्रयास नहीं किए गए।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.