pub-7443694812611045 जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमें पर तीखा बार फॉलोअप,,,,,जिस डॉक्टर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद के इलाज का जिम्मा है वह बदरवास दे रहे ड्यूटी,।,, - Agnichakra

जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमें पर तीखा बार फॉलोअप,,,,,जिस डॉक्टर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद के इलाज का जिम्मा है वह बदरवास दे रहे ड्यूटी,।,,

 




पॉइंट 1,,मूल भूत सुविधा से वंचित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद,।


पॉइंट 2,, प्राथमिक उपचार न मिलने से सफाई कर्मचारी ने शनिवार को तोड़ा दम,।


पॉइंट 3 जोइनिग के 15 दिन बाद ,डॉक्टर कमल धाकड़ को कर दिया बदरवास अटैच,।।


पॉइंट 4,, रन्नौद में हर समय , डॉक्टर की कमी से जूझ रहे आम जन जिम्मेदार मस्ती में मस्त,,,।।


पॉइंट 5,, फार्मासिस्ट की जगह , लेव लेक्टिशियन दवा वितरण कर रहे,।।




बिशेष कब्रेज - मोहम्मद फरहान काज़ी@ रन्नौद, / शिवपुरी ,जिले के रन्नौद में जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मे लोगों के इलाज की जिम्मेदारी है, वही अब बीमार हो चला है। हम जिस अस्पताल का जिक्र खबर में कर रहे हैं, वहां की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। एक डॉक्टर है वह भी बदरवास अटैच हो गए है अब ऐसे में अनेक व्यक्तियो की जान जा चुकी है, जिसमे शनिवार 12 नंम्बर को नगर परिषद के सफाई कर्मचारी की इलाज के अभाव में मौत हो गई है,।।




जानकारी के अनुसार , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद के हालत बद से बत्तर होते नजर आ रहे है जिम्मेदार है कि डॉक्टर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पर भेजने के बाद बदरवास हॉस्पिटल में अटैच कर रन्नौद के करीब 1 दर्जन से अधिक गांव के मरीजों को मरने छोड़ दिया है,।।



यहां बताना होगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद नारायण कुशवाह एवं मीडिया ने हॉस्पिटल का जायजा लिया गया तो वहाँ चोकाने वाले तथ्य सामने दिखाई दिए और वह मीडिया प्रतिनिधि ने अपने कैमरे में कैद भी किये गए, वह यह कि हॉस्पिटल में ओपीडी समय मे फार्मासिस्ट का काम लेब लेक्टिशियन देख रहे अब ऐसे में किसी पेशेंट को जांच करानी है तो वह काफी समय तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा,।




मीडिया के कब्रेज की ख़बर लगते ही नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह भी मौके पर पहुचे तो डॉक्टर के अभाव में मरीजों की परेशानी का गहरा दुःख प्रकट किया और जिम्मेदारों को चेताते हूए जल्द ही महिला डॉक्टर एवं पुरुष डॉक्टर को पदस्थ करने की चेतावनी दे डाली है अब ऐसे में कब तक डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पर आते है देखना दिलचस्व होगा,,।



कहने को तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद की हालत एवं व्यवस्ता ठीक है परन्तु हालत इस समय खराब है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को शासन की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। 




साथ ही अस्पताल में आने जाने वाले मरीज व कर्मचारियों की सुरक्षा में के लिए एक भी सीसी टीवी कैमरा नहीं लगा है जिससे हालत बद से बत्तर दिखाई दे रहे है, पिछले महीने कोई अज्ञात व्यक्ति ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन को उठा ले गया है जिससे आने वाले मरीज का चेकप भी नहीं हो पा रहा है,।।




प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद में बाउंड्री बल न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऐसे में शराबियों का भी अड्डा बनता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद,।।



प्रशासनिक अफसरों ने आंखे मूंदी, 50 हजार से ज्यादा है रन्नौद हॉस्पिटल क्षेत्र की आबादी।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पर मरीज प्रतिदिन इलाज कराने के लिए अस्पताल में आते हैं, परन्तु जब डॉक्टर नहीं मिलते तो वह मजबूरन प्राइबेट चिकित्सक से इलाज कर शासन की योजना से वंचित रहते है,। जिला मुख्यालय पर बैठे कलेक्टर सहित स्वास्थ्य महकमे के सीएमएचओ सहित अन्य जिम्मेदारों ने यहां पर व्याप्त अवस्था को लेकर आंखे मूंद रखी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदारों को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करना चाहिए,।।





इनका कहना है , डॉक्टर कमल धाकड़ मेडिकल ऑफिसर रन्नौद जो कि अटैच है बदरवास ),   हमने सिम्बर माह में रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जॉइनिंग की थी , कुछ समय बाद हमे बदरवास अटैच कर दिया था सीएमएचओ साहब शिवपुरी ने तब से आज तक बदरवास में ही सेवा दे रहे है,।।



इनका कहना है, भारत लाल जाटव, लेब लेक्टिशियन  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद, हमारा काम लेब लेक्टिशियन , का है अब जब कोई नहीं था तो हमे ओपीडी में बैठना पड़ा,,,



इनका कहना है, नारायण कुशवाह वार्ड क्रमांक 12 पार्षद, नगर परिषद के वार्ड 12 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद आता है जहाँ अवस्थाओं का आलम है, डॉक्टर की कमी से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई है हम जिला प्रशासन से मांग करते है जल्द ही महिला डॉक्टर पुरुष डॉक्टर भेजे अन्यथा ठीक नहीं होगा,।।




इनका कहना है, सैयद शाहिद , हम अपनी बच्ची के इलाज के लिए आये थे सोचा डॉक्टर होंगे तो अच्छा उपचार मिलेगा परन्तु यहां के हालत ईश्वर भरोसे चल रहे शनिवार को प्राथमिक उपचार न मिलने से दीपक बाल्मीक की मौत हो गई है डॉक्टर के इंतेजाम होना चाहिए जिससे मरीजों की जान बच सके,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.