दुःखद :- फुप्पी के यहां मेहमानी व बीमार फुप्पी की देखरेख करने आई युवती की मौत, मौत का कारण ही अंजान, पुलिस मामले की जांच में जुटी
शिवपुरी । जिले के पिछोर विधानसभा के भौंती थाना क्षेत्र से सनसनी खेज ख़बर निकल कर सामने आई है जहाँ केढर गांव में 18 बर्षीय किशोरी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किशोरी अपनी बुआ की बीमारी के चलते यहां आई थी। बुआ के ऑपरेशन के चलते युवती की बुआ, फूफा और उसके पिता झांसी में थे। जब परिजन वापस लौटे तो किशोरी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साहब सिंह लोधी निवासी ग्राम केढर थाना भौंती ने पुलिस को बताया कि मेरी मां मुन्नी लोधी का झांसी में ऑपरेशन हुआ है। मैं झांसी में था। मेरे साले महेश लोधी भी झांसी में थे मेरे साले महेश लोधी की लड़की चंदा लोधी उम्र 18 साल चार दिन पहले मेरे घर ग्राम केढर में घर की देखरेख के लिए आई थी।
शुक्रवार-शनिवार की रात घर के कमरे के अंदर चंदा लोधी ने पंखे के कुंदे में साड़ी से फांसी लगा ली है। सुबह जब घर के अन्य सदस्य ने देखा की कमरे के गेट खोले तो वह अंदर से बंद थे। अंदर झांक कर देखा तो चंदा फांसी पर लटकी थी।
कोई टिप्पणी नहीं