BIG NEWS...वन मंडल अधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव व महिला रेंजर शुरूति राठौर को ब्लैक मेल करने शहर में लगबा दिए पर्चे, चोरी पकड़ी गई..??
पर्चे लगाने वाली कोई और नहीं कोलारस रेंज की पूर्व रेंजर कृतिका शुक्ला की निकली काली करतूत , हुई रफू चक्कर ।।
डीएफओ शिवपुरी यादव का शिकायती पत्र पहुचते ही , शिवपुरी पुलिस हुई सक्रिय, मामले में समय से पहले शक के दायरे में , इनपुट मिलते ही कार्यवाई को दिया अंजाम,,,,,,।।
पाठको को ज्ञात हो की उक्त रेंजर गलत पर गलत काम करने की आदि है,जिसके चलते वह सस्पेंड भी चल रही है, ।।
पूर्व में राष्ट्रीय पक्षी मोर कांड मामले में दोष सिद्ध होने के बाद भी अपने आप को दोष मुक्त मानना बड़ा आश्चर्य का बिषय , साथ ही दोष सिद्ध होने के साथ ही अधिकारियों पर अनैतिक दबाब कहा तक उचित है ।।
कृतिका शुक्ला के पति रूपकिशोर दीक्षित का रवैया भी कुछ इस प्रकार है पत्नी कृतिका गलत काम करे और पति लोगो को डराने धमकाने का काम करे,,,,,,??
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर एवं वन विभाग शिवपुरी के डीएफओ सुधांशु यादव ,को चाहिए कि रेंजर कृतिका शुक्ला के पति रूपकिशोर दीक्षित (रेंजर) की कॉल डिटेल निकाली जाए तो उनकी भी भूमिका साफ जग जाहिर होने के संकेत है, बिषय गम्भीर है कृत्य अगर उनके भी सहयोग से हुआ है तो जांच तो रूपकिशोर दीक्षित पर भी बनती है,।
मोहम्माद फरहान काजी शिवपुरी@ :-जिले के वन विभाग के डीएफओ सुधांशु यादव और एक महिला रेंजर के चरित्र को लेकर अनर्गल टिप्पणियां लिखते हुए चिपकाए गए पोस्टर कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पोस्टर चिपकाने वाले आरोपित वन विभाग में पदस्थ दो वन रक्षकों सहित एक अन्य युवक निकला। इस पूरी पोस्टर कांड की मुख्य सूत्रधार निलंबिल महिला रेंजर कृतिका शुक्ला से बताया जा रहा है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बता दे कि 7-8 जून की रात कुछ अज्ञात लोगों ने शहर के छत्री रोड, वन मंडल कार्यालय, कर्बला नदी आईटीआई के आसपास सहित आदि अन्य स्थानों पर कुछ पर्चे चस्पा किए थे। उक्त पर्चे में डीएफओ सुधांशु यादव को चरित्रहीन बताते हुए उन पर खनन माफियाओं का संरक्षक होने का आरोप मढ़ने के साथ-साथ एक महिला रेंजर से उनके व्यक्तिगत संबंध होने के आरोप भी लगाए गए थे।
वही संजय चतुर्वेदी एसडीओपी शिवपुरी - ने मामले में बताया कि पर्चा कांड मामले की शिकायत डीएफओ सुधांशु यादव ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 505(2) के तहत प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू की। कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने विवेचना के दौरान उनि सुमित शर्मा, उनि महेंद्र कुशवाह सहित प्रधान आरक्षक रघुवीर पाल, नरेश यादव, भानवत्ती मरावी, आरक्षक भूपेंद्र यादव, टिंकू सिंह, राहुल, शिवांशु यादव को शहर भर के सीसीटीवी कैमरे चैक करने,के लिए लगाया पूरी टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे निजी व सरकारी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो वन रक्षक शौकत अली पुत्र हसन आली उम्र 59 पर्ष निवासी लुधावली, वनरक्षक प्रभुदयाल शर्मा पुत्र स्व. रामभरोसे लाल शर्मा उम्र 56 साल निवासी पुरानी शिवपुरी सहित रमेश शर्मा पुत्र गोकुलप्रसाद शर्मा उम्र 35 साल निवासी काली माता मंदिर शिवपुरी। कैमरों में आते-जाते व पर्ने चिपकाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को उठाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उन्होंने यह कारगुजारी पूर्व में कोलारस में पदस्थ निलंबित रेंजर कृतिका शुक्ला के कहने पर अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में 509, 120 बी भावदी का इजाफा भी किया गया है।
*बॉक्स -/ जाने क्यों दिया पर्चाकांड को अंजाम -/*
??
*कृतिका शुक्ला जब कोलारस में पदस्थ थी तो उन्होंने कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, जिसकी विभागीय जांच चल रही है और इसी के चलते उन्हें निलंबित किया गया था। तत्समय भी रेंजर कृतिका शुक्ला और डीएफओ यादव के बीच हुआ विवाद विभाग में सुर्खियों में रहा था। डीएफओ सुधांशू यादव का कहना है
कि संभवत :- उसी मामले के चलते रेंजर कृतिका शुक्ला ने यह कृत्य कारित करवाया है। इसके अलावा और क्या कारण रहे यह आगे जांच के दौरान सामने आएगा। वहीं दूसरी ओर वन रक्षक शौकत अली को पूर्व में डीएफओ यादव ने अपने वाहन पर बतौर चालक रख लिया था। इसके बाद ऐसा कुछ ,हुआ कि उसे वाहन चालक के पद से हटा दिया। इसी के चलते शौकत अली भी डीएफओ से नाराज था। प्रभुदयाल भी विभागीय कारणों के चलते डीएफओ से नाराज था। इन्ही कारणों के चलते कृतिका शुक्ला ने शौकत अली को मोहरा बनाकर इस कारगुजारी को अंजाम दिलवाया।*
*बॉक्स -/ पुलिस ने जब्त की दोनों के बातचीत का ऑडियो*
??
*टीआाई रोहित दुवे के अनुसार जब आरोपित बन रक्षकों ने महिला रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा पोस्टर कांड करवाने की बात कही गई थी पुलिस ने उनकी बात को पूरी मजबूती के साथ स्वीकार नहीं किया। इस पर शौकत अली ने पुलिस को उसके और महिला रेंजर कृतिका शुक्ला के बीच हुई बातचीत की बीच की वातचीत का -/ ऑडियो रिकार्डिंग उपलब्ध करवाई। उक्ता ऑडियो रिकार्डिंग में षड्यंत्र की सूत्रधार महिला रेंजर की आवाज सुनाई दे रही है और इसी आधार पर उन्हें आरोपित बनाकर उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा मामले में डीएफओ यादव के बयान भी दर्ज किए गए है।।*
कोई टिप्पणी नहीं