तेज हवा पानी के साथ कच्चे मकान की पटोर गिरी, बाइक सहित अन्य सामग्री नष्ट,पीडित परिवार को राहत की आस,।।
रन्नौद - शिवपुरी ,।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधोनगर गांव में गुरुवार रात आफत की तेज बारिश व हवा के झोंके से पीड़ित व्यक्ति का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया , गनीमत रही की किसी को कोई जन हानि नहीं हुई,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , रन्नौद से सटे बेदमऊ पंचायत के माधोनगर गांव में देर रात्रि तेज बारिश के साथ हवा के झोंके से अतर सिंह जाटव पुत्र सामलिया जाटव निवासी ग्राम पंचायत बेदमऊ - माधोनगर घर का सामान व बजाज कम्पनी की बाइक दब कर नष्ट हो गई, पीड़ित अतर सिंह ने सरपँच - सचिव से मदद की गुहार लगाई है , इधर पटवारी ने तेज हवा पानी से गिरे मकान का पंचनामा बना कर आगे मुआवजे के लिए अग्रिम कार्यवाई की गई ।।
कोई टिप्पणी नहीं