दुःखद हादसा :- अमोला थाना क्षेत्र में ओवर लोड, ऑटो वाहन पलटा, हादसे में एक दर्जन से कम यात्री घायल,।।
पॉइंट नम्बर 1 - हादसों व घटना क्रम पर अंकुश लगाने में नाकाम,अमोला थाना प्रभारी,।
पॉइंट नम्बर 2 - हर दिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल,।
पॉइंट नम्बर 3 - तीन सवारी पास ऑटो में दर्जनों सवारी भर फर्राटे भर रहे ऑटो, कोई कार्यवाही नही,।
पॉइंट नम्बर 4 - अब देखने वाली बात यह होगी कि , घायलों की सुध कौन लेगा,।।
पॉइंट नम्बर 5 - आक्रोशित लोगों ने कार चालक सहित उसके स्वजन को जमकर पीटा,।।
शिवपुरी :- जिले के अमोला थानांतर्गत ग्राम अमोला में देर रात्रि शनिवार की बात है जहां तेज रफ्तार एक कार चालक ने खचाखच यात्रियों से भरे आटो में टक्कर मार दी। आटो में सवार करीब दस लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए करैरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमोला के ग्रामीण शनिवार को देर रात्रि करैरा में बागेश्वर धाम के कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। शाम के समय आटो चालक ने अमोला गांव के पास आटो रोका और सवारियों को उतारने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए आटो में टक्कर मार दी। हादसे के वक्त आटो में सवार दस यात्री घायल हो गए।।
दुर्घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची तीन एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए करैरा,स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।।
कार चालक को परिवार सहित पीटा बता दे कि इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश से राजस्थान जा रहे कार चालक ने अपनी कार रोक ली और हादसे के लिए दुःख व्यक्त किया, परंतु हादसे से आक्रोशित भीड़ ने न सिर्फ कार चालक की बल्कि उसके स्वजन की भी निर्मम मारपीट कर दी। मारपीट में कार सवार लोगों को भी चोट आई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं