सरकारी जमीन मुक्त हो,जनता की मांग पर समाजसेवियों ने दिया ज्ञापन ,।।
रन्नौद - शिवपुरी है -: जिले के रन्नौद नगर में इन दिनों नगर के समूचे शासकीय नंबरों पर नगर के दबंगों ने शासन की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर मकान व दुकान बना ली गई है और बह किराए पर संचालित हो रही है, जहां नगर परिषद अपने निर्माण कार्यों के लिए जमीन तलाशती फिर रही है तो वहीं जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण जगह जगह सरकारी जमीन पर हो गया है कब्जा उसको मुक्त करने के लिए आज नगर के समाजसेवियों ने तहसीलदार अशोक सिंह राजपूत को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा है।
बता दे कि पिछोर रोड से लेकर शिवपुरी मार्ग की ओर, नदी के पास, मंडी रोड ,थाने के पीछे रेस्टहाउस रोड पर दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान व दुकान बनाना शुरू कर दी गई है , आज नगर के समाजसेवियों व पत्रकारों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा सात दिवस का अल्टीमेटम भी दिया गया है, यदि शासकीय पर बने अवैध निर्माण को खाली नहीं कराया गया तो आगे आंदोलन किया जाएगा।।
कोई टिप्पणी नहीं