मौसम ने ली कड़वाहट - ठंड से कांपे राहगीरों ने अलाव जलाया,।।
तीन दिन से लगातार मौसम बिगड़ता हुआ, ठंड के मारे आम जन का बुरा हाल,।।
फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। अंचल भर में पिछले तीन दिन से लगातार सुबह शाम बारिश जारी है लोगो का घर से निकलना बड़ी मुश्किल भरा काम हो गया है इसी बीच दो दिन से रन्नौद नगर में घने बादल छाए रहने से तेज कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है जिससे आम जन ठंड के मारे बेहाल हो गए हैं नगर के लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने के लिए लकड़ी कंडे का इंतजाम किया ओर अलाव जलने का दौर शुरू हो गया है,।।
जानकारी के मुताबिक - रन्नौद तहसील अंतर्गत पिछले तीन दिनों से रुक रुक हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है आम जन ठंड ओर बारिश के कारण घर में दबे बैठे हैं,न कोई कुछ काम कर पा रहा है न ही बारिश और कड़ाके की ठंड की वजह से कही बाहर जाने की हिम्मत जुटा पा रहा है,।।
बता दे कि बेमौसम बारिश से किसानों की मिर्ची टमाटर आदि की फसल खराब होने की कगार पर आ गई है, इधर अन्य किसानों की मका की फसल निकल कर सूखने खुले आसमान के नीचे रखी थी वह पानी के कारण खराब हो गई है जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाह गई है,वहीं दूसरी ओर किसानों को अगली फसल बबाई की तैयारी के लिए खाद मिलने भी बड़ी परेशानी आ रही है,जिस पर जिम्मेदार अधिकारी गढ़ बड़ी बड़ी बाते देकर किसानों के साथ बड़ा ही चाल कपट का काम बखूबी कर रहे हैं,।।


कोई टिप्पणी नहीं