कांग्रेस मण्डल की बैठक रविवार 12 अगस्त को खरई में होगी।
कोलारस? कोलारस -मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री मंत महाराजा सिंघिया के निर्देश अनुसार मण्डल की बैठके आयोजित की जा रही है यह जानकारी विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता ओ.पी. भार्गव ने दी ।भार्गव ने जानकारी देते हुये बताया खरई मण्डल अध्यक्ष इद्रजीत धाकड एव ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत द्वारा खरई में रविवार 12 बजे बैठक आयोजित की जावेगी भार्गव ने बताया कि इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अमितशाह एव जिला कांग्रेस अध्यक्ष वैजनाथ सिंह यादव'प्रदेश के महामंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के सदस्य हरवीर सिह रघुवंशी विधान सभा प्रभारी अशोक चौधरी एवं कोलारस विधान सभा के युवा विधायक जुझारू विधायक एव चुनाव अभियानसमिति के सदस्य महेद्र रामसिह यादव मुख्य रूप से शिकरत करेगे।बैठक में खरई राजगढ कार्या तेदुआ पहाडी दीगौदी के पोलिग वूथ के कार्यकर्ता एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिह चौहान ' हरिशंकर धाकड़ हाकिम सिह यादव फेरन सिह परिहार ;राजेन्द्र रावत कांग्रेस केसभी वारिष्ठजन वैठक में शामिल होगे ।साथ ही पर्यावरण समस्या को ध्यान में रखते हुये पौधरोपण किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं