pub-7443694812611045 15 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में होगी ग्राम-सभाएँ नही तो खेर नही। - Agnichakra

15 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में होगी ग्राम-सभाएँ नही तो खेर नही।



मोहम्मद फरहान काजी/मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 के प्रावधानों के तहत 15 अगस्त, 2018 से ग्राम-सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जायेगा। आयोजन के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

आयुक्त पंचायतराज श्री शमीम उद्दीन ने बताया कि ग्राम-सभाएँ 15 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में आयोजित की जायेंगी। ग्राम-सभाओं में जिला कलेक्टर की ओर से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। ग्राम सभा की सूचना पंचायत भवन के सूचना पटल और सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं।

ग्राम-सभाओं में पंच परमेश्वर योजना की राशि और प्रगति पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति, आवास एप, पंजीयन पर चर्चा, ग्राम को खुले में शौच से मुक्त, कचरा-मुक्त-कीचड़-मुक्त, ग्राम पंचायत में अनिवार्य करारोपण एवं वसूली, आँगनवाड़ी पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन, पेंशन योजनाओं, नशामुक्ति, स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.