फूलो की वर्षा व लठ मार होली के साथ 7 दिवसीय रासलीला का हुआ समापन।
शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय रासलीला महोत्सव के अंतिम दिन आज मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशालामें वृन्दावन से पधारे कलाकारों द्वारा विष्णु ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में ब्रज की जगत प्रसिद्ध फाग की फूलों की होली व लठ्ठ मार होली खेली गई। जिसमें राधा-कृष्ण और उनकी सखियों ने फूलों से होली खेली। पूरा पांडाल होली है, होली है की ध्वनि से गूंज उठा। भक्तों ने सबसे पहले फूलों से राधा-कृष्ण को ढक दिया। फिरउन्होंने उसमें से निकल कर होली खेली। पाण्डाल में उपस्थित अग्रवाल समाज के लोगों ने भी कलाकारों के साथ मिलकर होली का आनंद लिया। फूलों की होली में आज बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्षनिर्मल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन,तनुजा गर्ग, उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता, महामंत्री सतीश मंगल, सहमंत्री अमित बिंदल, प्रचार मंत्री अरिहंत जैन, कोषाध्यक्ष ललित मोहन गोयल, सुनील गर्ग मामू, अजीत अग्रवाल ठेईया, महेन्द्र गोयल, लखन गोयल आदि उपस्थित रहे। यहां बता दें कि अग्रवाल द्वारा विगत 4 अगस्त से मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में रासलीला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका आज 10 अगस्त को समापन हुआ। रासलीला महोत्सव में वृन्दावन के कलाकारों द्वारा सातों दिन अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
कोई टिप्पणी नहीं