बड़ी खबर: सुल्तानगड़ में पिकनिक बनाने आये 18 लोग झरने के तेज भाव से बह गए,रेस्क्यू जारी।
,वह बना झरना बहुत आकर्षक है,उस झरने के निचे कुछ लोग नहा रहे थे कि करीब 4 बजे कि बात है झरने का पानी एक दम से तेज हो गया और उस तेज पानी में 20 के आसपास लोग नहा रहे थे उनमे से कुछ तो खतरा भांप कर किनारे पर आ गए पर 12 लोग 100 फिट कि ऊंचाई से निचे बह गए,शाम तक करीब उस झरने में 30 लोगो के फसे होने कि खबर आ रही थी,वहाँ मौजूद कुछ लोगो ने पुलिस को सुचना दी,पुलिस तत्काल वहाँ पहुंची।ग्वालियर से तुरंत बुलाये सेना के हेलीकॉप्टर-पुलिस कि सुचना पर ग्वालियर से तुरंत सेनाके हेलीकॉप्टर बुलाये और वहां फसे लोगो को बहार निकलने का रेस्क्यू किया अभी 30 लोगो में से आधा दर्जन लोगो को निकलने कि खबर
आयी बाकी अभी भी फसे हुए थे।12 लोगो कि झरने के तेज भाव से बहने कि खबर आ रही है,उनकी भी तलाश जारी है।खबर मिलते ही शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर मौके पर पहुंचे रस्से से बांध कर गोता खोरो के द्वारा झरने में बहे 18 लोगो को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया,पर झरने का भाव अधिक होने के कारण गोताखोरों का प्रयास सफल नहीं हो पाया,खबर मिली है किअभी केवल 5 से 6 लोगो को ही वह से निकलने में सफलता मिली है,बाकी कि तलाश जारी है।खबर सुन कर ग्वालियर एस.पी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंचे।



कोई टिप्पणी नहीं