अग्निचक्र की लाइब सुल्तानगढ़ अपडेट: प्रशासन की सबसे बड़ी चूक,नही है लाइट की व्यवस्था।मंत्री व दो एसपी होने के बाद लाईट के नही कोई पुख्ता इंतेजाम।पानी के बहाब के चलते सर्फ डंस का भी भय सता रहा सैलानियो को।
शिवपुरी/ ग्वालियर: शिवपुरी जिला की पहला और सबसे बड़ा हादसा कांग्रेस के कई दिग्गज ने अफसर कार्यवाही मांग
इस हादसे में प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही नज़र आ रही है सुल्तानगढ़ झड़ने में नहीं है रोशनी के लिए कोई इन्तजाम एक उम्मीद की किरण हेलीकॉप्टर थी वो भी अंधेरे के चलते रेस्क्यू नही कर पा रहा है जानकारी मिल रही है कि अब रस्सी के सहारे से लोगो को बचाया जाएगा,जबकि भोपाल से भी घटना स्थल के लिए टीम रवाना हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं