pub-7443694812611045 ग्राहक बनकर आये शातिर चोर 2 तोला सोना किया पर कैमरे में हए कैद - Agnichakra

ग्राहक बनकर आये शातिर चोर 2 तोला सोना किया पर कैमरे में हए कैद


मोहम्मद फरहान काजी/ शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ ही है। जहां दो चोरों ने सुनार की दुकान में चोरी कर दो तौला सोना पार कर दिया। इस मामले की सूचना सुनार ने पिछोर थाने में दी। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पिछोर कस्बे के नर्सिंग मंदिर के सामने प्रकाशचंन्द्र पुत्र वैजनाथ सोनी उम्र 38 साल निवासी रेंज मार्केट पिछोर की सोने की दुकान है। वीते रोज प्रकाश चंद्र अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दो अज्ञात युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आए और दुकानदार से हाय मांगी। जिसपर दुकानदार ग्राहकों को हाय दिखाने लगे। ग्राहक हाय देखकर पंसद नहीं आने पर चले गए। जब दुकानदार ने देखा तो दुकान में एक थैली गायव थी। जिसमें एक सोने का पेण्डल और सोने की बालीलगभग 2 तौला बजनी रखी हुई थी वह गायव मिली। इस मामले की सूचना जब कस्बे में और सार्राफा व्यापारीयों को लगी। तत्काल अपना अपना सामान देखने लगे। जिसपर एक और सर्राफा व्यापारी ने बताया कि इस हुलिए के युवक तो उनकी दुकान पर भी आए थे। जिसमें युवक ने प्रकाश चंद्र को सीसीटीव्ही कैमरे दिखाए। जिसमें दोनों युवक दिखाई दे रहे है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस सीसीटीव्ही के आधारपर आरोपीयों की तलाश में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.