pub-7443694812611045 शिवपुरी शहर में नही दिखा भारत बंद का असर,किसी भी संगठन ने नही कराया बाजार बन्द। - Agnichakra

शिवपुरी शहर में नही दिखा भारत बंद का असर,किसी भी संगठन ने नही कराया बाजार बन्द।




मोहम्मद फरहान काजी/ शिवपुरी। बीते कई दिनों से सोशल साइट पर 9 अगस्त को भारत बंद की कथित सूचनाओं के बाद कल पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पूर्व इंतजाम कर लिए थे। भारत बंद को लेकर कोई भी संगठन ने यह स्वीकार नहीं किया कि यह उनके द्वारा किया जा रहा है, लेकिन फिर भी आज पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से शहर भर में तैनात रहा। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त करती रही, लेकिन भारत बंद का शिवपुरी में कोई असर नहीं रहा। सुबह से ही सारी दुकानें खुली रहीं और जन जीवन पहले की तरह सामान्य रहा। यहां तक कि ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि आज भारत बन्द है। विदित हो कि 2 अप्रैल को बंद भारत के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम कर लिए थे और जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी थी, कोई अप्रिय घटना न घटे और असामाजिक तत्व हिंसा न फैला सकें इसके लिए पुलिस ने कल फ्लैग मार्च निकाल कर अपनी मुस्तैदी का परिचय शहर वासियों को दिया था और आज सुबह से ही पुलिस बल शहर के माधव चौक चौराहा, अस्पताल चौराहा, गुरूद्वारा चौराहा और पुरानी शिवपुरी क्षेत्र सहित अन्य भागों में सक्रिय रहा। यहां तक कि शहर के संवेदनशील स्थलों पर  पुलिस की विशेष नजर रही। माधवचौक चौराहे पर बज्र औरव्योम वाहनों भी मुस्तैदीी में तैनात रहे जो किसी भी अन होनी से निपटने के लिए तैयार थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.