pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग न्यूज सुल्तानगढ़ हादसा 3 लाशो मैं से 2 लाशो की हुई पहचान।मातमो खेल हुआ सुलटंगड़ - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग न्यूज सुल्तानगढ़ हादसा 3 लाशो मैं से 2 लाशो की हुई पहचान।मातमो खेल हुआ सुलटंगड़


 शिवपुरी- ग्वालियर -शिवपुरी के बीचों -बीच झड़ने में फ़से लोगों में से--इन 3 लाशो में 2 की हुई पहचान फैज अली पुत्र मसीद अली घोसीपुरा रेलवे स्टेशन अहमद नगर ग्वालियर  और  ऋषिकांत पुत्र श्याम लाल कुशवाह शिंदे की छावनी के रूप में हुई है।और सभी पाठको को हम बता दे कि 15 अगस्त का दिन एक ऐसा ग्वालियर शिवपुरी के लिए ऐसा याद गार दिन रहेगा जब झड़ने में फ़से लोगो शासन प्रशासन के नोमाइन्दो ने हर सम्भब प्रयास किया लेकिन देर रात्रि होने के कारण सारे प्रयास विफल होते नजर आये और आखिर हर सम्भब प्रयास में सफल न हो सके और हेलीकॉप्टर वापस चला गया तब वहाँ फ़से लोगो की जीने की आशा ख़त्म हो गई थी लेकिन अल्लाह को जो मंजूर था बो किसी को नही मालूम क्योकि कहावत है जब तक बन्दों के साथ ऊपर वाला है तो किसी का बाल बंका नही हो सकता बचाव कार्य में रहत मितली नजर नही आई तो मोहना के जाबाज मोहम्मद निजाम शाह उर्फ़ साई भगीरथ रामदास कल्ली बाथम व उत्तम ने रस्सा बान्ध कर लोगो बचा कर ऐसा एहसान किया है लोग याद करेंगे जब तक जिएंगे ।इन जाबाज बहादुरो को सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे सम्मानित और 5 - 5 लाख रूपये की इनाम राशि दी जावेगी सबसे पहले अधिकारी गण व जनता ने निजाम  शाह की पीट थप थपाई कहा गॉड गिफ्ट है निजाम कई लोगो ने मोहम्मद निजाम को माला पहना कर धन्यवाद अर्पित किया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.