pub-7443694812611045 अबैध रूप से वन भूमि का अतिक्रमण करने के जुर्म मैं न्यायालय ने सजा सुनाते हुए व 5000 रुपये का अर्थ दण्ड दिया है। - Agnichakra

अबैध रूप से वन भूमि का अतिक्रमण करने के जुर्म मैं न्यायालय ने सजा सुनाते हुए व 5000 रुपये का अर्थ दण्ड दिया है।



मोहम्मद फरहान काजी:कोलारस  - घटना दिनांक 25 - 12 - 2012 को सुबह के 9 बजे वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी वन अमले के साथ बीट क्षेत्र कोटरी मैं पहुचे तो वहाँ देखा कि आरोपीगण हल बैलो से वन भूमि की जुताई कर रहे थे आरोपीगण ने 21 पेड़ काट दिए थे वन अमले ने मोके पर पहुंच कर आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर चालान माननीय न्यायालय श्रीमती मोनिका आध्या जेएम एफसी तहसील कोलारस जिला शिवपुरी के न्यायालय मैं पेश किया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा सोमबार को आरोपीगण अखै सिंह,वीरसिंह,पहलू,हल्के और भैयालाल आदिबासी को धारा 26(1)(ज)के तहत दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक का कारावास एबं कुल 5000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया।मामले मैं शासन की ओर से पैरवी श्री ऐन के अग्रवाल सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील कोलारस जिला शिवपुरी द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.