पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की नशीले मादक पदार्थो रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी।
मोहम्मद फरहान काजी :शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है, जो लोग समाज को नशीले मादक पदार्थ बेचकर नई युवा पीड़ी को नर्क के दलदल में धकेल रहे हैं उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि समाज खासकर नई युवा पीड़ी इस दलदल में न फसे एवं जो पहले से इसमें फसे हैं वो इस दलदल से वाहर निकल सके।आज दिनांक 14.08.18 रात्रि कोे पुलिस अधीक्षक शिवपुरीको मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुलदीप ढाबे के संचालक के द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थ बेचे जा रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एस.डी.ओ.पी. शिवुपरी श्री सुरेशचंद दोहरे को आदेशित किया कि तत्कालकार्यवाह कर सूचना से मुझे अवगत कराये पर से एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी के निर्देेशन में एक टीम बनाकर पुलिस टीम थाना प्रभारी सतनवाड़ा श्री गोपाल चैबे, सउनि गजराज सिंह,प्रआर. ब्रजभान सिंह,प्रआर.अम्रतलाल,आर.जितेन्द्र,आर.धर्मेन्द्र,आर. रामनिवास, आर.अनिकुमार, आर.रहीस खाॅन,और प्रआर. चालक इंन्द्रपाल सिंह के द्वारामय शासकीय वाहन के मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान कुलदीप ढाबा एबी रोड़ सतनवाडा पर दबिश दी दबिश के दौरान ढाबे एवं ढाबे के बाकी कमरों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान ढाबे के एक कमरे से 11 बोरी डोडा फुक्की कुल 156.580 किलोग्राम एवं अलमारी से एक थेली से 210 ग्राम अफीम कुल मश्रुका कीमती लगभग 4 लाख रूपये जो ढाबेके एक कमरे में छुपाकर रखा था को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी कुलदीप ढाबा संचालक कुलदीप पिता देवाराज सिंह सूद उम्र 50 साल निवासी कुलदीप ढाबा एबी रोड सतनवाडा हाल मुकाम कृष्णापुरम काॅलोनी शिवपुरी को पंचानों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया । संम्पूर्ण घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. विकास यादव एवं कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे.) जितेन्द्र शाक्य,आर. देवेन्द्र रावत,आर. जगेश सिकरवार, आर. मुकेश शर्मा, आर.भूपेन्द्र यादव, आर.शेरा,आर. धर्मेनद्र तिवारी , डोगमास्टर आर. अरविंद मय स्निफर डोगकी विशेष भूमिका रही। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस टीम को बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं