खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया अनेक कार्यक्रम में भाग लेंगी आज।
मोहम्मद फरहान काजी
शिवपुरी: शिवपुरी, 14 अगस्त 2018/ खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान 15, 16 एवं 17 अगस्त 2018 को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती सिंधिया 15 अगस्त 2018 को प्रातः 09 बजे परेड ग्राउंड शिवपुरी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 12 बजे मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। दोपहर 01 बजे कन्या प्राथमिक विद्यालय पुरानी शिवपुरी में बच्चों केसाथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। दोपहर 02 बजे सर्किट हाउस शिवपुरी में विधायक, मंत्री स्वेच्छानुदान से विभिन्न हितग्राहियों को चैक वितरित करेंगी। दोपहर 02.30 बजे बुद्धिजीवियों से चर्चा कार्यक्रम अंतर्गत विद्या निकेतन स्कूल महल के पीछे, कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी में श्री प्रद्युम्न सिंह यादव के निवास पर चर्चा करेंगी। अपराह्न 04 बजे कोटा सोसायटी पर 1000 मैट्रिक टन गोदाम एवं धर्मकांटा का शुभारंभ, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित कृषक सेवा केन्द्र का शुभारंभ तथा ग्राम कोटा सोसायटी, फोरलेन के पास शिवपुरी में पोलिंग कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग एवं भोजन कार्यक्रम में भाग लेंगी।इसी प्रकार 16 अगस्त को ग्वालियर से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रातः 10.30 बजे शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पहुंचकर गयाजी तीर्थदर्शन के लिए जाने वाले 300 यात्रियों को संदेश भेंट करेंगी। प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में पत्रों की समीक्षा करेंगी। दोपहर 02 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा 17 अगस्त 2018 को प्रातः 08.30 बजे ग्वालियर से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रातः 11 बजे प्रा.वि.फतेहपुर वार्ड नम्बर 15 में मिल बांचे कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 01 बजे ग्राम खैरोना (ग्राम पंचायत बूढ़ीबरोद), विकासखण्ड शिवपुरी में आदिवासी बस्ती में विद्युतीकरण का शुभारंभ एवं विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा एवं संचालित शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ का वितरण करेंगी। अपराह्न 03 बजे ग्राम खैरोना की आदिवासी बस्ती में चायपर चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपराह्न 04 बजे ग्राम मोहनगढ़ में नवीन हाईस्कूल भवन का उद्घाटन करेंगी। अपराह्न 04.30 बजे ग्राम गंगौरा में पीएम आवास बस्ती में विद्युतीकरण का शुभारंभ करेंगी। अपराह्न 05 बजे शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं