pub-7443694812611045 बड़ी ख़बर: गांजे की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख का गांजा सहित स्विफ्ट कार जब्त। - Agnichakra

बड़ी ख़बर: गांजे की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख का गांजा सहित स्विफ्ट कार जब्त।



मोहम्मद फरहान काजी शिवपुरी:/फिजीकल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में स्वतंत्रता की तैयारियों के क्रम में पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसी चैकिंग के क्रम में फिजीकल थाना प्रभारी रूपेश शर्मा द्वारा चिंताहरण मंदिर पर एक स्विफ्टकार क्रमांक यूपी 32 सीआर 1124 को रोककर जब तलाशी ली तो कार के पीछे की डिग्गी में कट्टों में बड़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ पाया गया। गांजे की तस्करी करने वाले से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विजय निवासी दतिया बताया। पुलिस कार जब्त कर थाने लेकर आई। खासबात यह है कि जिस कार को पकड़ा उसकी नंबर प्लेट पर भाजपा का निशान लगा हुआ है। पकड़े गए गांजे की मात्रा करीब 25 किलो और कीमत साढ़े तीन लाख बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान शिवपुरी एसडीओपी सुरेन्द्र चंद्र दोहरे भी फिजीकल थाने पर पहुंच गए। पुलिस ने गांजा जब्त कर तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उक्त कार्रवाई में फिजीकल थाना प्रभारी रूपेश शर्मा सहित उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.