pub-7443694812611045 शहर एवं नगर कि जनता ने एसपी साहब पर खड़े कर दिए सबाल जिले में बड़ी चोरी की घटना ।युवक घर में सोता रहा और चोर अपना काम कर गए | - Agnichakra

शहर एवं नगर कि जनता ने एसपी साहब पर खड़े कर दिए सबाल जिले में बड़ी चोरी की घटना ।युवक घर में सोता रहा और चोर अपना काम कर गए |



मोहम्मद फरहान काजी:
शिवपुरी।खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के कटरा मौहल्ले में एक घर में पूरा परिवार सोता रहा और चोर घर में सफाई अभियान चलाते हुए घर में रखे सामान को साफ कर ले गए। इस मामले की भनक सुबह परिजन को जागने पर लगी। तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार छोटू कुशवाह पुत्र विक्रम सिंह कुशवाह उम्र 20 साल निवासी कटरा मोहल्ला अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। बीते रोज चोरों ने दूसरे कमरे को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेबर सहित लगभग 50 हजार रूपए का माल पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडि़ता ने पुलिस को दी ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.