ब्रेकिंग न्यूज दो दिन से लापता व्यक्ति का शब कुए में तैरता मिला। मौत
मोहम्मद फरहान काजी/ शिवपुरी जिला मुख्यालय के अंतर्गत ख़बर आ रही है जहाँ से एक व्यक्ति का शब कुए में बुरी हालात में तैरता नजर आया है।मामला थाना इंदार के ग्राम गुहांसा का है प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्री प्रसाद उर्म 65 बर्ष विगत दो दिनों से लापता था ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर गाँव के समीप स्थित कुऐ सेब्रद्ध की लाश प्राप्त हुई जिसकी निशान देहि बद्री प्रसाद के रुप में हुई है इंदार पुलिस को सूचना मिलने पर शब को अपने कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है व बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिऐ भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं