pub-7443694812611045 पुलिस की मीठी दरिया दिली से -बेसहारा बुजुर्ग महिला को ट्रैफिक पुलिस के जवन ने अपने हाथों से खाना खिलाया - Agnichakra

पुलिस की मीठी दरिया दिली से -बेसहारा बुजुर्ग महिला को ट्रैफिक पुलिस के जवन ने अपने हाथों से खाना खिलाया



हैदराबाद -लोगो मे पुलिस के प्रति डर का भृम बना रहता है लेकिन ऐसा नही है पुलिस विभाग में भी ऐसे दरिया दिली इंसान कर्मचारी अधिकरी मौजूद है जो मानव पीड़ा को को समझते है ऐसे ही एक यातायात पुलिस के हवलदार जो हैदराबाद के कुकटपल्ली यतायत स्टेशन के होमगार्ड बी.गोपाल बृद्ध महिला जो अपने हाथों से खाना नही खा सकती उसे अपने हाथों से खाना खिलाया। सोसल मीडिया पर खूब वाहवाही मिली।तेलांगना के डीजीपी हर्षा भार्गवी ने बी.गोपालन की सराहना की।एक ट्रैफिक पुलिस वाले की दरिया दिली की तारीफ़ की जा रही है। हैदराबाद का एक ट्रैफिक पुलिस वाला एक बेघर बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से खाना खिलाता नजर आ रहा है।बता दें कि कुकटपल्ली यातायात पुलिस स्टेशन के होमगार्ड बी. गोपाल ने जेएनटीयू के निकट एक वृद्धा को अपने हाथों से खाना खिलाया था जिसके बाद इस घटना का संज्ञान लेते हुए तेलंगाना की डीजीपी हर्षा भार्गवी ने उस बेसहारा वृद्धा को खाना खिलाने वाले होमगार्ड बी. गोपाल की सराहना की। बी. गोपाल ने बताया कि जब वे होम मिनिस्टर की ड्यूटी पर तैनात थे तो उन्होंने इस वृद्धा को पेड़ ने नीचे बैठा देखा तो वे उनके लिए खाना ले आए खाने में असमर्थ वृद्धा को उन्होंने अपने हाथों से खाना खिलाया। साइब राबाद पुलिस ने इस बेसहारा वृद्धा को चेर्लापल्ली स्थित आनंद आश्रम भेज दिया है।जब मामला मीडिया में तूल पकड़ा तब से किसी न किसी अधिकारी या नेता इस जवान की तारीफ के पुल दिन व दिन चर्चित में है।इसी के साथ- साथ शिवपुरी एसपी श्री राजेश जी एवं जिला कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने भी जवान की तारीफ की है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.