कुंभराज नगर मैं माहौर स्वर्णकार समाज की बैठक सम्पन्न।
मोहम्मद फरहान काजी/ तहसील कुम्भराज नगर में माहोर स्वर्णकार समाज की बैठक रखी गई जिसमे इस बर्ष शरद पूर्णिमा पर अमरीश देव भगवान की जयंती मनाने का प्रस्ताव पारित किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयंती मनाने का सर्व समाज के द्वारा सहमति दी गई। समाज की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष लीलाधर सोनी, उपाध्यक्ष रामभरोसा सोनी, राजू सोनी म्याना वाले, कोषाध्यक्ष हरीश सोनी, सचिव लोकेश सोनी ,बद्री सोनी को नियुक्त हुई और युवा कार्यकारिणी में अध्यक्ष निखिल सोनी को समाज की सर्व सहमति से मनोनीत किया। नवयुवक नगर अध्यक्ष निखिल सोनी ने कहा की मैं स्वर्णकार समाज विकास के लिए हरसंभव कार्य करूंगा और समाज के चहुंमुखी विकास जिसमें आर्थिक,सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक आयोजनों में समाज आगे बढ़े इस प्रकार के कार्यो में युवा समाज के साथ जमीनी कार्य करूंगा। समाज का लक्ष्य सभी वर्गो के लोगो के उत्थान एवम समाज को आगे बढ़ना।

कोई टिप्पणी नहीं