भोपाल-* पुलिस- उप-महानिरीक्षक भोपाल (शहर) रेंज के आदेश अनुसार भोपाल स्थित कोलार रोड़ थाना प्रभारी सुनील शर्मा को बनाया गया है।टी.आई.सुनील शर्मा पूर्व में श्योपुर जिले के कराहल थाना प्रभारी एवं शिवपुरी जिले के बदरवास थाना प्रभारी भी रह चुके है। श्री शर्मा का कार्य उत्कृष्ट एवं सराहनीय के साथ साथ मिलनसार के रूप में जाना जाता है। हालांकि कुछ माह के लिए लाइन अटेच की कार्यवाही की थी कुछ शिकयत के चलते पुलिस लाइन रहना पड़ा उनको लेकिन अब भोपाल कोलार रोड़ थाना प्रभारी बनाये जाने पर शिवपुरी एवं श्योपुर ग्वालियर के इष्ट मित्रो एवं कई अधिकारी ,कर्मचारियो ने उनको थाना प्रभारी बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाये दी है। बधाई देने वालो में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक रामजी व्यास ,होटल वरुण इन शिवपुरी के संचालक संजीव शर्मा (संजू) सर्व ब्राह्मण समाज के युवा जिलाध्यक्ष लालू शर्मा, गोलू व्यास,पत्रकार दुर्गेश गुप्ता , राजकुमार शर्मा, पार्षद आकाश शर्मा, बंटी ओझा,अरुण रघुवंशी ,सन्तोष तिवारी, योगेश शर्मा, यशपाल यादव, सुनील रघुवंशी, विनय सिंह ,रामपालसिंह यादव युवा नेता कामिल उद्दीन ने आदि लोग बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं