pub-7443694812611045 बदरवास बीएमओ का प्रभार पुन: मिला डॉ. पिप्पल को। - Agnichakra

बदरवास बीएमओ का प्रभार पुन: मिला डॉ. पिप्पल को।



बदरवास- बदरवास बीएमओ डॉ. रतिराम माथुर का स्थानात्रण बदरवास से करैरा हो जाने के बाद बदरवास में पदस्थ एक मात्र चिकित्सक रामलाल पिपल को सीएमएचओ अर्जुन लाल शर्मा के आदेश पर बदरवास बीएमओ का पदभार मंगलवार को संभाल लिया। बदरवास बीएमओ का प्रभार पुन: पिपल को मिलने से उनके उपर शासकीय प्रशासनिक काम-काज एवं मीटिंगो का दबाव बढ जायेगा ऐसी स्थिति में बदरवास की ओपीडी को सुचारू बनाये रखने के लिए बदरवास में शीघ्र खाली पडे चिकित्सकों के पद भरना आवश्यक हो गया है। क्योंकि बदरवास हाईवे क्षेत्र पर स्थित होने के कारण यहॉ दुर्घटनायें आये दिन हुआ करती हैं, जिन्हें संभालने के लिए डॉ. पिपल को बीएमओ का प्रभार मिलने के बाद यहॉ खाली पडे चिकित्सकों के पद भरना आवश्यक हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.