pub-7443694812611045 बड़ी खबर:नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी,एम्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांसे। - Agnichakra

बड़ी खबर:नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी,एम्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांसे।


कल रात से पल की मिल रही थी खबर
 दिन भर चलती रही सासे आखिर कुदरत के खेल से कौन बचा है पूरा भारत अटल जी की याद में डूबा

दिल्ली:94 साल की उम्र में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में हुआ निधन,5 बजकर 5 मिनट पर ली श्री अटल जी ने अंतिम सांसे।लंबे समय से थे बीमार 11 जून से एम्स में भर्ती थे अटल जी।अटल जी एक अच्छे प्रधानमंत्री के साथ साथ एक कवि भी थे।पूरे भारत मे शोक की लहरअटल बिहारी वाजपेयी बचपन व आरंभिक जीवन अटल जी का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.अटल जी के 7 भाई बहन थे. उनके पिता कृष्णा बिहारी स्कूल टीचर व कवी थे. स्वरास्ती स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद अटल जी ने लक्ष्मीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया, इसके बाद उन्होंने कानपूर के DAVVकॉलेज से इकोनोमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशनकिया. उन्होंने लखनऊ के लॉ कॉलेज में आगे पढ़ने के लिए आवेदन भी दिया, लेकिन फिर उनकापढाई में मन नहीं लगा और वे आरएसएस द्वारापब्लिश मैगजीन में एडिटर का काम करने लगे.अटल जी को एक बहुत अच्छे पत्रकार, राजनेता व कवी के रूप में जाना जाता है. अटल जी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने B N कॉलकी 2 बेटियां नमिता और नंदिता को गोद लियाथा. अटल जी सच्चे देश भक्त रहे, पढाई करते समय भी वे आजादी की लड़ाई में बड़े बड़े नेताओं के साथ खड़े रहे. वे उस समय बहुत से हिंदी न्यूज़ पेपर के एडिटर भी रहे।


कामिल उद्दीन शिवपुरी मध्यप्रदेश ने गहरा दुःख व्यक्त किया है अटल जी अपने आप में एक बड़े ही धनि थे  श्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को हम कभी नही भूल पाएंगे बो सदा हमारे दिल में एक आदर्श बन कर रहेंगे और हम उनके बताये हुए रास्ते पर अवश्य चलेंगे। श्री उद्दीन ने में में बचपन से उनका फेन था और आज भी रहूंगा श्री अटल जी के जाने का दुःख मुझे ही नही पुरे भारत को है चाहे बो कांग्रेस विचार धारा का क्यों न हो या फिर किसी अन्य पार्टी के दिल में भी श्री अटल जी ने एक अलग छाप छोड़ी है

पूर्व प्रधानमन्त्री जी आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी को शत् शत् नमन।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.