गैरतगंज की सभा में अटल जी के निधन की जानकारी मिलने पर सभा बीच में समाप्त कर सभा ने दी अटल जी को श्रद्धांजलि।
कांग्रेस सांसद सिंधिया ने गैरतगंज की सभा में उनके भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन की जानकारी मिलने पर सभा को बीच में ही समाप्त कर , सभा में अटल जी को श्रद्धांजलि अपनी ओर सभा की ओर से श्रद्धांजलि दी। सिंधिया ने कहा कि अटल जी का आशीर्वाद सदा उनके साथ रहा है। अटल जी का जाना उनके लिए व्यक्ति क्षति है।अटल जी जैसे जननेता का जाना विश्व राजनीतिक पटल से दैदीप्यमान नक्षत्र का प्रस्थान है।साथ हीसिंधिया ने अपना गुना का 3 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया है एवम रात को विमान से दिल्ली रवाना हो रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश जैन आमोल ने उक्त जानकारी दी

कोई टिप्पणी नहीं