pub-7443694812611045 जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने दतिया में ध्वजारोपण किया । - Agnichakra

जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने दतिया में ध्वजारोपण किया ।



भोपाल- जनसम्पर्क
आज भारत के 72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दतिया विधायक एवं जलसंसाधन,जनसम्पर्क संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया स्थित परेड ग्राउंड में   ध्वजारोहण किया। और मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया इस अवसर पर मंत्री मिश्रा द्वारा खुली कार में खड़े होकर सभी लोगो का अभिवादन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी और परेड को सलामी दी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया।कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर दतिया जिले के जिलाधीश ,पुलिस अधीक्षक ,कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार ,दतिया के हजारों नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.