राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा राजभवन में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद स्पीच।
भोपाल :राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगाँठ के अवसर पर राजभवन परिसर में प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल श्रीमती पटेल ने पुलिस बल की टुकड़ी की सलामी ली।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों सहित बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम में राज्यपाल के परिजन, राज्यपाल के सचिव श्री डी.डी अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित आमजन भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं