खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री राजे ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया।
:शिवपुरी /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले में स्थित सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय पुरानी शिवपुरी में आयोजित विशेष भोज में छात्र-छात्राओं के साथ भोजन किया। इस मौके पर पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित अधिकारीगण जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाएं, छात्राओं ने भी मध्यान्ह भोजन में भाग लिया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तकों का भी वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं