बामोरकला पुलिस के द्वारा जुए के फड़ से 10 हजार रुपये से अधिक व 5 आरोपी को दबोचा।
मोहम्मद फरहान काजी: शिवपुरी/पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पटरा तिराहा ग्राम विजरावन के पास अवैध जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री आर.पी. मिश्रा को आदेशित किया गया कि उपरोक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराऐं इस पर से एस.डी.ओ.पी. पिछोर द्वारा थाना प्रभारी बामोरकला उनि. रामराजा तिवारी के नेत्रृत्व में पुलिस टीम उनि के.एस. कुशवाह,उनि. मुकुट प्रताप सिंह, प्रआर. प्रकाश पाल, आर.सुभम, आर जितेन्द्र राणा, आर.नन्दकिशोर, आर. धर्मेन्द्र, आर.संतोष गोयल, सैनिक मुन्नालाल के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे, घेराबंदी कर आरोपी संतोष लोधी, पूरन जाटव, काशीराम लोधी, भागचंन्द्र झा, रामू लोधी निवासीगण ग्राम विजरवान को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 ताश की गड्डी व 10 हजार 640 रूपये नगद जप्त किए गये संम्पूर्ण घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस टीम को बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं