भड़ौता पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बन्द, प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान।
जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाला सिंध नदी से जुड़ा भड़ौता पुलिया जो की थोड़ा पानी आने के बाद आगमन बन्द हो जाता है और फिर भी ग्रामीण जान ख़तरे में डाल कर पुलिया पर से निकलना चालू कर देते है और कोई न कोई हादसे को न्यौता दे दिया जाता है जिसका खामियाजा जिसके साथ हादसा होता है उसके परिजन को भुगतना पड़ता है ग्रामीणो का कहना है जब- जब भड़ौता पुलिया पर पानी का तेज बहाब होता है तब पुलिस प्रशासन को समय रहते चेक पोस्ट लगाना चाहिए और तेज पानी के बहाब में लोगों के निकलने पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं