पुलिस की सक्रियता से बनी रही जिले में शांति व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाने से शिवपुरी जिले में शांति व्यवस्था बनी रही।
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी , पुलिस द्वारा हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारियों की गई थी अगर कोई घटना घटित होती तो पुलिस डटकर उसका सामना करने एवं हर मुस्किल से निपटने के लिए तत्पर तैयार रही। कल दिनांक 08.08.18 को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया था जिसके परिणामस्वरूप जिले में शांति व्यवस्था बनी रही। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी रहने से कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमल मोर्य के द्वारा सक्रियता से एवं जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. एवं थाना प्रभारियों के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने से जिले में कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। कण्ट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र शाक्य के द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम से समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यालयों को पल-पल की खबर से रूबरू कराया गया । जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती से शांति व्यवस्था बनी रही।

कोई टिप्पणी नहीं