नेताओं की गाड़ियों में लगे पेमपेल्ट हूटर जब्त करने के आदेश ।
भोपाल।वीआईपी कल्चर के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने लालबत्ती हटाने के आदेश दिए थे। पालन में सभी ने तत्काल लाल बत्तियां हटाईं और इसके फोटो भी खिंचवाए लेकिन हूटर लगाए रखे। चुनाव आयोग ने निर्देशित किया है कि ऐसे सभी वाहनों से हूटर हटाएं जाएं जो अनाधिकृत हैं। आयोग ने यह भी बताया कि 99 प्रतिशत वाहनों में अनाधिकृत हूटर लगे हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को निर्वाचन सदन में हुई। इसमें केंद्रीय निर्वाचन आयोग में उपमुख्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण और सीईओ मध्यप्रदेश वीएल कांताराव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर को भी मौजूद थे। पुलिस से कहा अभियान चलाएं आयोग के वाहनों से अनधिकृत हूटर हटाए जाने संबंधी निर्देश पर गृह विभाग ने सभी एसपी को इस बारे में कार्रवाई करने के संबंध में कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं