रन्नौद भैरो जी की बगिया में दूसरे दिन भी श्रीमद् भागवत कथा सुनने उमड़ी भक्तो की भीड़।
रन्नौद कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा 9 से शुरू होकर 16 को भंडारा पंडित श्री राघवेन्द्र कृष्ण जी महराज व्यास जी ने कहा चौरासी करोड़ योनि के बाद में व्यक्ति को मनुष्य का जीवन मिलता है , गृहस्थ आश्रम में रह कर भी हमें ईश्वर की भक्ति पूर्ण श्रद्धा भाव से करना चाहिए, सबसे ज्यादा महत्व श्रावण मास के महीने में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना उत्तम बताया गया, रन्नौद कस्बे में शुक्रवार से श्रावण महोत्सव के उपलक्ष में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा आयोजन श्री बांकेबिहारी सत्संग मंडल द्वारा आयोजन किया जा रहा है पं.श्री राघवेंद्र कृष्ण महाराज अपने श्री मुख सेे श्रोताओं को उपदेश दिया कथा आचार्य ने बताया हमें गाय की सेवा करना चाहिए क्योंकि गौमाता में 36हजार कोट के देवता निवास करते हैं गाय के मूत्र से अनेक प्रकार के रोग का नाश होता है हमारे जीवन में गौमाता का बड़ा महत्व है।श्री भैरो जी की बगिया में कथा चल रही है कथा सुनने के लिए कस्वे एंव
आसपास से ग्रामीण पधार रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं