pub-7443694812611045 पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में सी.सी.टी.व्ही. सर्विलेंस कैमरों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई - Agnichakra

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में सी.सी.टी.व्ही. सर्विलेंस कैमरों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई



मोहम्मद फरहान काजी शिवपुरी///पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा शिवपुरी शहर के सभी मुख्य चैराहों एवं बैंक ,सराफा बाजार शहर के विभिन्न नाकों सहति कुल 30 लोकेशन पर 171 सी.सी.टी.व्ही. केमरे लगाने का कार्य पूरा होने के पश्चात आज दिनांक 10.08.18 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी मुख्य पत्रकारों की प्रेस कान्फ्रेंस लेकर सी.सी.टी.व्ही. सर्विलेंस केमरों का उद्घाटन किया गया एवं सी.सी.टी.व्ही. केमरों की उपयोगिता के बारे में बताया। यदि कोई अपराधी अपराध करके फरार होता है तो उसके आसानी से शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. केमरों की मदद से पकड़ा जा सके। पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों का पुलिस अधीक्षक द्वारा सी.सी.टी.व्ही. सर्विलेंस रूम  से लाईव डेमो स्टेशन देकर उनके सवालों का जबाव दिया ताकि शहर की जनता को समाचार पत्रों एवं टी.व्ही. के माध्यम से शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. केमरों के बारे में जान सके एवं अपराधियों को भी यह पता चले कि कहीं हमने कोई अपराध घटित किया तो पकड़े जाने में पुलिस द्वारा कोई देरी नहीं की जावेगी त्वरित कार्यवाही की जावेगी।

इस अवसर पर एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री सुरेशचंद दोहरे, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि जितेन्द्र शाक्य एवं पुलिस स्टाॅफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.