पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चलित थाने का चौथा प्रयास ग्राम सेमरी थाना पिछोर में किया गया।
मोहम्मद फरहान काजी पिछोर=शिवपुरी पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा चलाये जा रहे चलित थानों की श्रृखला में चौथा प्रयास आज दिनाँक 11.08.18 को पुलिस थाना पिछोर के ग्राम पंचायत सेमरी मैं किया, इस चलित थाने में जिसमें ग्राम पंचायत सेमरी,मलहाउनी,रही, बनोटा, पटसेरा, आगरा ,राजपुर,रखोरा पंचायतों के अनेक ग्राम वासियों द्वारा अपनी-अपनी समस्यायें पुलिस अधीक्षक को बताई गयीं। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम वासियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस चलित थाना शिविर में 151 आवेदकों द्वारा अपनी अलग - अलग समस्याओं को लेकर आवेदन पंजीबद्ध कराये गये। चलित थाने में पुलिस विभाग से संबंधित 38 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए। एवं अन्य आवेदन राजस्व से संबंधित, बिजली विभाग से संबंधित वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरी चलित थाने की श्रृंखला में मेरा यह चौथा कदम ग्राम सेमरी रखा है जिसमें में आपके समक्ष रूबरू होकर आपकी समस्याऐं सुनने व उनका निराकरण मौके पर ही करने के लिए आया हूं चलित थाने का उद्येश्य है कि कोई भी गरीब , बेबस , कमजोर व्यक्ति का शोषण न हो उसकी मदद करने के लिए मे हमेशा तैयार हूं, जो व्यक्ति महिलाओं की इज्जत नहीं करेगा उसे जैल में रहना चाहिए, अपराधियों को सजा दिलवाने एवं सुधारने का काम पुलिस का है अगर हम अभी छोटे-छोटे झगड़ों का निराकरण नहीं करेंगे तो ये छोटे-छोटे झगड़े आगे चलकर एक बड़ी घटना के रूप ले लेते हैं इसलिए छोटी-छोटी शिकायतों का निराकरण मौके पर ही हो यही मेरा उद्येश्य है। अगर कोई व्यक्ति कोई गलती करता है तो में कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा,लोगों को 181 सीएम हेल्पलाईन एवं 100-डायल की उपयोगिता के बारे में बताया । प्रदेश के किसी विभाग से चाहे वह शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित हो या किसी अन्य किसी विभाग से हम सी.एम.हेल्पलाईन-181 डायल कर आसानी से हम शिकायत कर समाधान करवा सकते है। अंत में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि चलित थाना शिवपुरी जिले में जारी रहेगा ताकि में आपकी ज्यादा से ज्यादा समस्याओं को सुन सकू व उनका निराकरण मौके पर ही कर सकूं।आवेदक गुड्डन पत्नी कमल सिंह सिकरवार निवासी बनोट का अपनी जेठानी कुसुमा से बर्षों से चला आ रहा विवाद का निराकरण मौके पर ही दोंनों पक्षों को बुलाकर कराया गया।आवेदक राजकुमार पिता मलथूराम बाल्मिकि निवासी सेमरी द्वारा अनावेदक अनीता पति राजन एवं राजन, उत्तम, विकास, चिंटूलाल आदि द्वारा मेरी पत्नी को परेशान करते हैं पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाकर रजीनामा कराया गया।आवेदक राजेश पिता नारायण लोधी निवासी ग्राम भगवां मजरादुर्गापुर ने बताया कि भागीरथ पिता कुअरराज द्वारा मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है जिसे मौके पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौका मुआयना कराकर निराकरण करवाया गया।आवेदक श्रीलाल जाटव, सुनील जाटव निवासी सेमरी ने बताया कि अनावेदक मोहन जाटव निवासी सेमरी मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट की है जिस पर दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर काउंसलिंग करवाई गई जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के गले लगकर लिखित राजीनामा पेश किया।आवेदक मातादीन पिता वीरसिंह लोधी ने पुलिस अधीक्षक शिवुपरी के समक्ष प्रस्तुत होकर बताया कि जिहान लोधी, नीलेश लोधी द्वारा मेरे साथ मारपीट एवं झगड़ा किया गया जिस पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम ग्राम आगरा भेज कर जिहान एवं नीलेश लोधी को बुलवाया जिसमें दोनों ने आवेदक के पैर छी कर माफी मांगकर झगड़ा न करने की बात कहकर लिखित में राजीनामा किया।ग्राम सेमरी से आए महिलाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदयसे निवेदन किया गया कि हमें वृद्धावस्था पेंशन प्राप्तनहीं हो रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद सीईओ पिछोर के के शर्मा को बुलाकर बताया गया जिस पर सीईओ जनपद द्वारा महिलाओं के वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कर पुलिस अधीक्षक द्वारा पेंशन के आदेश की प्रतियां दी गईइस अवसर पर एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री आर.पी. मिश्राा ,थाना प्रभारी पिछोर श्री डी.बी.एस. तोमर, थाना प्रभारी खनियाधाना राकेश शर्मा, थाना प्रभारी बामोरकलाॅ रामराजा तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी एवं मीडिया प्रभारी उप.निरीक्षक रेडियो जितेंद्र शाक्य मय बल के एवं तहसीलदार पिछोर सर्वेश यादव, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. के. के. शर्मा, वन विभाग के डिप्टी रेंजर विजली विभाग के ए.ई., एवं ग्राम पंचायतों से आये हुये सैकड़ों आवेदक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं