pub-7443694812611045 हरियाली मोहत्सव के अवसर पर न्यायालय परिसर में किया पौधरोपण किया गया। - Agnichakra

हरियाली मोहत्सव के अवसर पर न्यायालय परिसर में किया पौधरोपण किया गया।




मोहम्मद फरहान काजी-/शिवपुरी, 11 अगस्त 2018/ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी.कुमार द्वारा जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसमें अन्य सभी न्यायाधीशगण द्वारा पौधे रोपित किए गए।जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.बी.कुमार द्वारा समस्त न्यायालयीन अधिकारी एवं कर्मचारियों को पौधरोपण हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में पौधेरोपित करने का विशेष महत्व है, इस मास में पौधे रोपित करने से उन्हें विशेष देख-रेख की आवश्यकता नहीं होती और वे प्राकृतिक वातावरण में ही पल्लवित हो जाते है। सभी लोगों को इस माह अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार पौधों को रोपित करने चाहिए। उक्त मौके पर जिला न्यायाधीश के अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश श्री अरूण कुमार वर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री पी.के.शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री प्रमोद कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शैलेष भदकारिया एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.