pub-7443694812611045 नर्मदा स्नान को बोरास घाट जा रहे श्रद्धालुओं की हादसे में एक की मौत एक गंभीर घायल। - Agnichakra

नर्मदा स्नान को बोरास घाट जा रहे श्रद्धालुओं की हादसे में एक की मौत एक गंभीर घायल।





  भोपाल :-  रायसेन तहसील सिलवानी 11/08/2018आज शनिवार का दिन रहा हादसों के नाम एक दिन में तीन जगह हुए हादसे सिलवानी थाना अंतर्गत एक हादसा जमुनिया ग्राम में हुआ जिसमें ट्रक ने गाय के बछड़े को रौंद दिया । दूसरा हादसा ग्राम सियरमऊ में हुआ जहाँ मोटरसाइकिल चालक एवं साइकिल चालक की भीषण टक्कर हो जाने से गंभीर घायलों को परिजनों के द्वारा सागर ले जाया गया । वही तीसरा हादसाजो शाम 3:00 बजे के बाद सिलवानी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चित रहा भीषण हादसा उदयपुरा सड़क पर हुआ जिसमें म्रतक चेतराम मेहरा के  परिजनों के बताए अनुसार म्रतक  चेतराम मेहरा निवासी बांकोरी तहसील केसली जिला सागर अपने पड़ोसी विष्णु साहू पिता स्व. सुरेश साहू के साथ म्रतक की पल्सर मोटरसाइकिल के द्वारा बौरास घांट को घर से सुबह लगभग 8 बजे निकले थे जिन्होंने रास्ते मे मोटरसाइकिल में काम भी कराया और लगभग 3 बजे सिलवानी से होते हुए बौरास को राबाना हुए सिलवानी से लगभग 8 किलोमीटर दूर पठा मोड़ पर सामने से आ रहे रेत से भरे डम्फर क्र. M P 15 G 3990 की टक्कर हो जाने से चेतराम की मौके पर ही मौत हुई ओर साथ बैठे विषणु साहू को सिर मुँह हाथ मे गंभीर चोट आई जिसे परिजनों के आने के बाद रात 9 बजे रायसेन रेफर किया गया बही हादसा इतना दर्द नाक था कि जिसने देखा उसके रोंगटे खड़े कर दिये  मोटरसाइकिल पल्सर मालिक की मौके पर ही दर्द नाक मौत हुई जिसमें चेतराम पिताहरिराम उम्र 45 वर्ष ट्रक की आमने सामने टक्कर से सीधा सामने जा घुसा और लगभग 15 फिट ट्रक के साथ चला जिसमे चेतराम का सिर पूरी तरह छत बिछत हो गया जिसे मोके पर मौजूद राहगीरों ने 100 डायल को सूचना दी जिसका सब लगभग 2घंटे बाद अस्पताल लाया जा सका2500 क़ाबड़ रखे यात्रियों को सब का करना पढ़ा सामना*म्रतक चेतराम पिता हरिराम मेहरा का सब छत बिछत हो जाने सेउसे 2 घंटे बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया जा सका मौके पर पुलिस एवम 100 डायल पहुच जाने से सड़क पर जाम नही लगा सड़क पर पढे सब को रूमाल एवम जरेंटों सेढक दिया गया बहीं इस सड़क से क़ाबड़ यात्रा का आगमन भी हुआ जोनीलकंठेश्वर धाम को जाना है  जहां पर लगभग 2500 क़ाबड़ ले चल रहे सर्ध्यालुओ को उस छत बिछत पढे सब का सामना करना पढ़ा बहा मौजूद प्रशासनिक अमला भी यह देखता रहाबही क़ाबड़ियों का सिलवानी नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय नेचौराहे पर जोरदार स्वागत किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.