बजरंग दल मीडिया प्रभारी के जन्मदिवस पर अस्पताल मे मरीजो को बांटे फल।बजरंग दल नेता ने कहा सभी संगठन के लोगों को अपना जन्मदिन गरीब परिवार के बीच में या हॉस्पिटल मरीज के साथ मनाया जाए
बैराड। नगर मे आज रविवार को बजरंग दल व युवा पत्रकार धीरज ओझा के जन्मदिवस पर नगर के स्थानीय अस्तपताल पर मरीजो को फल बितरित कर जन्मदिवस मनाया। धीरज ने अपने जन्मदिवस को जन्मदिवस न समझकर सेवा दिवस के रूप मे मनाया। जहा मरीजो को फल बांटकर जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप मे मनाया। इस अवसर पर स्थानीय अस्पताल डॉ पीके गुप्ता,बजरंग दल अध्यक्ष दिलीप मरैया,संयोजक अंकित गुप्ता,बुद्वि प्रकाश शर्मा,महाबीर कर्ण,प्रिन्स प्रजापति पत्रकार आदि अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्तिथ थे व धीरज के जन्मदिवस पर इस नेक कार्य के लिए सभी ने सराहा। व उसको जन्मदिवस की बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं