पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस महकमे की सक्रियता बड़ी मात्र 4 घंटे में बच्ची को धुन्ध निकाला।
बैराड़ पुलिस ने मात्र 4 घंटे में गुम हुई बच्ची को अपने माता पिता के सुपुर्द किया आज दिनांक 12 अगस्त सुबह 7:00 बजे की घटना मिल रही है 6 वर्ष की बच्ची सहेलियों के साथ खेलती खेलती घर से दूर लगभग 3से 4 किलोमीटर चली गई और घर का रास्ता भूल गई कस्बे के लोगों को बच्ची मिली वह बच्ची को थाने लेकर आए जब थाना प्रभारी द्वारा बच्ची का नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम देवकी और पिता का नाम प्रताप बाथम बताया पर वह यह बताने में असमर्थ रही कि उसका घर में कहां पर है या किस जगह है तब थाना प्रभारी श्री आलोक भदोरिया द्वारा बच्ची को अपने साथ गाड़ी में बिठा कर कस्बे में घुमाया गया और स्पीकर से गुम बच्ची के संबंध में अनाउंसमेंट कराया गया दूसरी तरफ उस बच्ची के माता-पिता भी बच्ची को खोज रहे थे पुलिस का अनाउंसमेंट सुनकर वह थाना प्रभारी के पास आए और बताया यह मेरी बच्ची है बच्ची ने भी अपने माता-पिता की पहचान की उक्त कार्यवाही में पुलिस ने मशक्कत कर मात्र 4 घंटे में खोज कर बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं