
मोहम्मद फरहान काजी,//विजय पुर आज दिनांक 10 अगस्त 2018 को वीरपुर तहसील की बिजली, पानी, सड़क एवं सहरिया महिलाओं को कुपोषण से जंग अभियान के तहत 1000 रु. प्रतिमाह एवं 10 रु. किलो दाल नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर विधायक विजयपुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामनिवास रावत के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन में हज़ारों की संख्यामें कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएंसम्मिलित हुई । पुरानी यूनियन बैंक के सामने आयोजित सभा को श्री पूरन प्रजापति, श्री नरोत्तम बंसल, श्री ओमप्रकाश पाठक, नागेंद्र मोहन सिंघल, श्री श्रीधर गुर्जर, श्री रामजी उदैया, श्री रामनिवास मौर्य, विधायक पुत्र श्री अनिरुद्ध रावत एवं श्री रामनिवास रावत ने संबोधित करते हुए भा.ज.पा. सरकार पर विकास कार्यों में विजयपुर विधान सभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया । विधायक ने कहा कि 25 दिसम्बर 2017 को कराहल में मुख्यमंत्री जी ने कुपोषण से जंग अभियान के तहत सहरिया महिलाओं को 1000 रु. प्रतिमाह एवं 10 रु. किलो मूंग दाल देने की घोषणा की । इसके साथ ही वीरपुर तालाब की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए रु. 7.24 करोड़ स्वीकृत कर कार्य कराने की घोषणा की थी । किन्तु अभी तक इन घोषणाओं का पालन नही हुआ है । सभा के बाद रैल्ली निकालकर थाना वीरपुर में अनुविभागीय अधिकारी विजयपुर को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ।इस अवसर विधायक द्वारा चक सीताराम निवासी ल्होरे पुत्रकुंदन आदिवासी जिनकी कुछ दिन पहिले ट्रैन से कटकर मृत्यु हो गई थी कि पत्नी श्रीमती कल्याणी को रु. 5000.00 की नकद आर्थिक सहायता दी । साथ ही अनुविभागीय अधिकारी विजयपुर को उक्त महिला को राष्ट्रीय परिवार सहायता का प्रकरण शीघ्र स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं