pub-7443694812611045 कलेक्टर महोदय की कार्रवाई दो बीआरसी सम्मिलित निलंबित - Agnichakra

कलेक्टर महोदय की कार्रवाई दो बीआरसी सम्मिलित निलंबित



शिवपुरी- शिल्पा गुप्ता ने आज शिवपुरी जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्कूलों का दौरा कर शिक्षकों को बच्चों का शिक्षा का स्तर एवं मध्यान्ह भोजन में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर आर.ए.प्रजापति सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने शा.प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सतनवाड़ा, शा.प्राथमिक विद्यालय सतनवाड़ाखुर्द, शा.प्राथमिक विद्यालय ठेह के अवलोकन के दौरान पाया गया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन सतनवाड़ा खुर्द के अतिरिक्त कक्षों में प्याज भरी होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए बीआरसी शिवपुरी अंगत सिंह तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक एवं एक सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन एवं बच्चों की शिक्षा के स्तर की गुणवत्तापर नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों को शासन के निर्देशोंके तहत मेन्यू अनुरूप भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.