बेकिंग न्यूज डम्पर ने युवक को रौंदा, मौत।
मोहम्मद फरहान काजी शिवपुरी -खनियांधाना,
खनियांधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवाया रोड पर देर शाम पैदल अपने गांव पुरा रहे युवक में डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतककी पहचान भैया साहब यादव पुत्र बलराम यादव उम्र 40 बर्ष निवासी पुरा के रूप में की गई।
कोई टिप्पणी नहीं